Google Scholarship 2021: गूगल दे रहा है 75000/- रूपये की स्कालरशिप , जी हाँ गूगल ने हाल ही में अपना गूगल स्कालरशिप 2021 प्रोग्राम शुरू किया है जिसके तहत Computer Science and Other Technical Subjects की डिग्री और कोर्सो की पढ़ाई कर रही दुनियाँ भर के सभी मेघावी महिलाओं को 75000/- रूपये का स्कालरशिप दिया जा रहा है |
गूगल स्कालरशिप क्या है ?, कौन कर सकता है ? इसके लिए आवेदन, कौन – कौन से डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत ? और कैसे करना होगा इसमें अप्लाई (How to apply Google Scholarship 2021) इसकी पूरी जानकारी इस लेख में मिलेगा , इसलिए इस लेख को बिल्कुल ध्यान से पढ़े और APAC Generation Google Scholarship Application 2021 का लाभ उठाये |
तो चलिए शुरू करते है …..
Google Scholarship 2021( गूगल स्कालरशिप 2021)
Google Scholarship 2021 गूगल द्वारा जारी किया गया एक प्रोग्राम है, जिसके तहत उन सभी महिलाओं को 75000/- रूपये की स्कालरशिप दिया जा रहा है और आगे चल कर नौकरी भी ऑफर किया जायेगा जो Computer Science and Other Technical Subjects की डिग्री और कोर्सो की पढ़ाई कर रही है और अपना कैरीअर computer और technical की दुनिया में बनाना चाहती है |
Google Scholarship 2021 Details
Company | Google LLC. |
Name of Scheme | Google Scholarship 2021 |
Academic Session | 2021- 2022 |
Education mode | Full Time Student ( Regular Mode ) |
Scholarship Amount | 1000 USD (75000 Rs.) |
For Subject | Computer Science and Other Technical Subjects |
Who can elegible for apply | Only Female Students |
Last Date of Online Apply | 10th December 2021 (11:59 PM) |
Official website | buildyourfuture.withgoogle.com |
एक तरफ से देखा जाये तो गूगल उन महिलाओं की भी मदद कर रहा है जो Computer Science and Other Technical Subjects में पढाई तो करना चाहती है और इस फील्ड में अपना careear तो बनाना चाहती है लेकिन आर्थिक कमजोरी के कारण वो आगे की पढ़ाई नहीं कर पाती है|
उन महिलाओं को अब इस योजना के द्वारा अपने सपनों को साकार करने का बहुत ही अच्छा मौका है क्युकी दुनिया की सबसे बड़ी American multinational technology company google आपके साथ है ?
Google Scholarship’s eligibility requirements (आवेदन करने की योग्यता)
- वर्तमान सत्र में 2021-2022 शैक्षणिक वर्ष के लिए स्नातक की डिग्री की पढाई कर रही हो |
- आवेदनकर्ता एशिया प्रशांत देश में एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में 1st और 2nd year में पढाई कर रही हो
- आवेदनकर्ता Computer science, Computer engineering, or Other technical field से रिलेटेड पढाई कर रहा हो
- आवेदनकर्ता एक मजबूत Academic record प्रदर्शित करता हो
- जो आवेदनकर्ता Computer science and Technology कम Academic record प्रदर्शित करता हो वो इस लाभ को प्राप्त करने के लिए अपने नेतृत्व का उद्धरण और जूनून प्रदर्शित कर सकता है
अगर आप इन सभी योग्कोयताओं पूरा करते है तो आप इस स्कालरशिप का लाभ बहुत ही आसानी से उठा सकती है |
Documents Required for Google Scholarship 2021(जरुरी दस्तावेज)
- Aadhar Card
- Mobile Number
- Email-ID
- Current Academic Information
- Work Experience and Extracurricular Activities
- Application Documents
- Additional Information
How to apply online google scholarship 2021 (ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई)
- Google Scholarship 2021 में online apply करने के लिए सबसे पहले आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये जिसका लिंक नीचे दिया गया है |
- होम पेज पर जाने के बाद Scholarships+ टैब पर क्लिक करे |
- अब आप पहले ऑप्शन Generation Google Scholarship (Asia Pacific) पर क्लिक करे |
- क्लिक करने के बाद आपके नया पेज आएगा जिस पर इसके बारे में दिशानिर्देश दिया होगा जिसे आप पढ़ भी सकते है |
- अब आपको Apply Now के बटन पर क्लिक करना है |
- अब दिए गए form में स्टेप बाई स्टेप अपनी सारी जानकारी भरे |
- अब फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दे |

What is the Total Amount of Google Scholarship 2021?
Google Scholarship 2021 में आपको गूगल की तरफ से Total Amount 75000/- रूपये (1000 US Doller) मिलेगा जिससे आप अपने सपने को साकार कर सकती है |
When is the last date of Google Scholarship 2021?
Google Scholarship 2021 में ऑनलाइन आवेदन करने की last date , 10th December 2021 (11:59 PM) है, इसलिए जल्दी से आप भी इसमें आवेदन करे और इस योजना का लाभ उठाये |
मुझे उम्मीद होगी कि आपको Google Scholarship 2021 के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और आप आसानी से इसमें आवेदन कर लिए होंगे , अगर आपके मन में इससे रेलेटेड कोई सवाल है तो आप नीचे comment section में पूछ सकते है हम आपके सवालों के जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे |
Official Website | Click Here |
HTL Home | Click Here |