
Today Best Long Term Stocks to Buy in India with Low Price – Stock Market एक ऐसा बाजार है जहाँ दीर्घकालिक निवेशक अपने बुद्धि और कुछ लोकप्रिय निवेशक रणनीति के द्वारा अपने पैसे को बढ़ाने का प्रयास करता है मूल्य निवेशक के जनक Benjamin Graham के द्वारा एक बुद्धिमान निवेशक वह व्यक्ति है जो बाज़ार को समय देने की कोशिश नहीं करता बल्कि वह कुछ विकल्पों को चुनकर बाज़ार में समय को महत्त्व देता है और किसी अफवाह पर पैसे पर निवेश न करता हो
यहाँ पर Best Long Term Stocks to Buy today के बारे में जानकारी दी गई है जिसमे आप अपने पैसे को long term के लिए invest करके एक अच्छा return प्राप्त कर सकते है इसके साथ ही इस लेख में यह भी बताया गया है कि आप long term के लिए एक best stock या share कैसे चुन सकते है ताकि आपको भविष्य में हानी न हो इसलिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े ताकि आपको इन सभी चीजो के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके
Table of Contents
How to choose the best stock for long term with Low Price?
Best stock for long term को चुनने के लिए स्टॉक के प्रबंधन गुणवत्ता और दक्षता जैसे बुनियादी पहलुओ पर दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखना होगा ताकि आप अपने पैसे को लम्बे समय के लिए investment करने के लिए एक अच्छी स्टॉक या शेयर का चुनाव कर जो भविष्य में एक बेहतरीन रिटर्न दे सके
हम सभी जानते है कि निवेशकों के लिए आमतौर पर लम्बी अवधि 5 years से अधिक की अवधि होती है अगर आप भारत से है और long term के लिए कुछ best stock or share की तलाश कर रहे तो आपकी तलाश यहाँ पर ख़त्म होती है क्युकी हमने यहाँ पर अपने बेहतरीन निवेशक रणनीति और बुद्धि के द्वारा कुछ best long term stock or share की लिस्ट बनाई है जिसकी जानकारी निचे दी गई है
Top 7 best stocks for long term investment in india
यहाँ पर 10 best stocks for long term with low price की जानकारी दी गई है जिसमे आप लम्बे समय के लिए अपने पैसे को invest करके के एक अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है इन स्टॉक में पैसे डूबने के chances बहुत कम है क्युकी इन स्टॉक में रिस्क बहुत कम है लेकिन फिर भी किसी भी स्टॉक में पैसे अपने निवेशक रणनीति और रिस्क पर ही लगाये
Note – स्टॉक मार्केट में पैसे अपने रिस्क पर ही लगाये क्युकी यहाँ पर सभी स्टॉक या शेयर सिर्फ आपकी जानकारी के लिए दिया गया है
HDFC Bank
HDFC Bank Ltd. की स्थापना 1994 किया गया था और इस बैंक के वर्तमान MD और CEO, Mr. Sashidhar Jagdishan है और इससे पहले आदित्य पूरी इस बैंक का नेतृत्त्व कर रहे थे कई विशेषज्ञों का यह मानना है कि इस बैंक की 50% से अधिक ऋण पुस्तिका खुदरा ऋण से आती है

आपको बता दे कि बैंक का पूरा कारोबार खुदरा बैंकिंग, ट्रेजरी और थोक बैंकिंग में है और इस समय इसका पूरा Market cap Rs. 8,41,120 Cr का है इसने पीछे पांच साल में 111% का रिटर्न दिया है और एक साल में 9% का रिटर्न दिया है बैंक ने पिछले एक साल में 8,758 करोड़ रूपये शुद्ध लाभ प्राप्त किया है बैंक के पास 9,579 करोड़ रूपये free cash flow है और बैंक पर किसी भी प्रकार का ऋण नहीं है
Hindustan Unilever Ltd. (HUL)
HUL भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनियों में से एक है इसके तहत कई लोकप्रिय ब्रांड आते है जैसे – Glow Lovely, Lifebuoy, Clinic Plus, Vim Bar, Bru Coffee etc. इस कंपनी की स्थापना 1933 में की गई थी और यह कंपनी अब तक सेंसेक्स को काफी अच्छा अंक दे चूका है

यह कंपनी पिछले पांच साल में 136% का रिटर्न दिया है और एक महीने में 5% का रिटर्न दिया है इसका पूरा मार्केट कैप 5,08,640 करोड़ का है और कम्पनी के पास अधिक मात्रा में अतिरिक्त पैसा भी है इसलिए यह स्टॉक लम्बे समय के निवेश के लिए एक अच्छा स्टॉक है जिसमें आपके पैसे डूबने के बहुत ही कम चांसेस है
State Bank of India (SBI)
State Bank of India (SBI) भारत का सबसे बड़ा बैंक जिसकी पुरे भारत में लगभग 24000 शाखाएँ है 190 शाखाएं विदेश में है मार्च 2018 के अंत तक शुद्ध अग्रिम एनपीए 5.73% पर पहुच गया है लेकिन COVID-19 के प्रभाव से वर्ष 2020 के अंत तक एनपीए गिरकर 2.23%पर पहुच गई थी

लेकिन आपको बता दे कि SBI ने वर्ष 2021 के समाप्त तिमाही दिसम्बर में शुद्ध लाभ में 62% की उछाल के साथ 8,432 करोड़ रूपये की वृद्धि दर्ज की है कंपनी पिछले पांच साल में 78% का रिटर्न अपने निवेशकों दिया है वहीँ अगर एक साल के रिटर्न की बात करे तो कंपनी पिछले एक साल में 50% का एक बेहतरीन रिटर्न दिया है इस SBI Share price, 514.92 रूपये है SBI का market cap 4,60,599 करोड़ रूपये है और कंपनी का PE 20 है
Adani Power Ltd.
Adani Power Ltd. एक होल्डिंग कंपनी है जो करीब 12,450 MV की बिजली उत्पादन क्षमता के साथ साथ भारत के लिए एक thermal power producer भी है इसमें 12410 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट और 40 मेगावाट का सौरऊर्जा परियोजना शामिल है इसके साथ ही यह कम्पनी कोयले का व्यापर भी करती है इसकी कई सहायक कंपनिया भी है जैसे – Adani Power Maharashtra Limited, Adani Power (Mundra) Limited, Adani Power Rajasthan Limited, Udupi Power Corporation Limited और Raipur Energen Limited आदि शामिल है

अगर हम कंपनी के फंडामेंटल पर बात करे तो इस समय कंपनी का पूरा मार्किट कैप ₹1,18,447Cr और P/E Retio (TTM) 24.12 है जो कंपनी के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है एक तरह से देखा जाये तो कंपनी का फंडामेंटल बहुत ही मजबूत है कंपनी के पास अतिरिक्त पैसे भी है जो संकट की घडी में उपयोग में ला सकती है
कंपनी पिछले एक साल में 210% का रिटर्न अपने निवेशको को दिया है और वही पांच साल की बात करे तो कंपनी पिछले 5 साल में 290% का रिटर्न दिया है अगर आप इस समय इसमें निवेश करते है तो आपको कुछ सालो बाद एक बेहतरीन रिटर्न प्राप्त कर सकते है
Tata Motors
टाटा मोटर्स लिमिटेड एक इंटरनेशनल आटोमोबाइल निर्माण कंपनी है कंपनी के पोर्टफ़ोलियो में कार, ट्रक, बस, रक्षा वाहन, स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन और अन्य ऑपरेशन शामिल है यह गाडियों के साथ साथ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाएं, मशीन टूल्स और फैक्ट्री ऑटोमेशन सेवांए भी प्रदान करता है
अगर हम कंपनी के फंडामेंटल की बात करे तो इस समय कंपनी का पूरा मार्किट कैप ₹1,58,507Cr और ROE-22.93% है जो एक मजबूत फंडामेंटल को दर्शाता है कंपनी पिछले एक साल में 40% का रिटर्न दिया है लेकिन कई विशेषज्ञों द्वारा यह माना जा रहा है की आने वाले समय में टाटा मोटर्स अपने निवेशको को एक बेहतरीन रिटर्न दे सकती है क्यूकी टाटा मोटर्स भी ड्रोन और स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक वाहन बनाने के लिए कदम बढ़ा रही है जो आने वाले समय में बहुत ही ज्यादा प्रचालन में रहेगा

इसलिए यह कंपनी long term के निवेश के लिए बहुत ही अच्छा माना जा रहा है जो आने वाले कुछ सालो में आपके पैसे को कई गुना कर सकती है
यहाँ पर दी गई सभी कंपनियां सिर्फ आपके जानकारी के लिए दिया गया है इसमें निवेश करने से पहले एक बार आप अभी अपना विश्लेषण जरुर करे और इसमें निवेश अपने रिस्क पर ही करे
मुझे उम्मीद होगी कि आपको हमारी यह लेख Best Long Term Stocks to Buy in India with low price बहुत ही पसंद आई होगी और आप अपने पैसे को logn term के लिए invest करना भी सिख गए होंगे अगर आपका इस लेख से रिलेटेड कोई बभी सवाल है आप निचे कमेंट कर सकते है हम आपके सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे
Open Free Demat Account | Click Here |
HTL Home | Click Here |