नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे लिंग का कालापन दूर करके लिंग को गोरा करे इस विषय में आज हम आपको विस्तृत रूप से जानकारी देंगे जिसका इस्तेमाल कर आप आसानी से जान पाएंगे कि आप किस तरह अपने लिंग का कालापन दूर कर सकते हैं
दोस्तों आजकल की दुनिया में बहुत सारे लोग होते हैं जिन्हें निट और क्लीन रहना पसंद होता है वह लोग हर तरीके से स्वच्छ रहना चाहते हैं और सेक्स करते वक्त उन्हें यह भी लगता है कि उनके गुप्तांग का कलर गोरा हो इसलिए कभी-कभी उनको यह प्रश्न सताता है कि वह अपने लिंग का या अपने प्राइवेट पार्ट का कलर गोरा कैसे करें |
इसलिए आज हम जानेंगे कि हमारे प्राइवेट पार्ट का कलर काला होने के पीछे क्या कारण होता है और हम अपने प्राइवेट पार्ट को किस तरह गोरा बना सकते हैं क्या-क्या इसके प्राकृतिक तरीके है और बाजार में इसके लिए कौन-कौन सी क्रीम अवेलेबल है जिसका इस्तेमाल कर हम कैसे अपने लिंग को या प्राइवेट पार्ट को गोरा बना सकते हैं |
प्राइवेट पार्ट काला क्यों होता है
दोस्तों आजकल बहुत सारे लोग होते हैं जिन्हें यह प्रश्न सताता है कि उनका प्राइवेट पार्ट काला क्यों होता है और किस तरह वह उसे गोरा बना सकते हैं और प्राइवेट पार्ट काला होने के पीछे क्या कारण होते हैं
प्राइवेट पार्ट काला होने के बहुत सारे कारण होते हैं जैसे हमारी खराब दिनचर्या हमारा खराब खान पान या फिर हमारे में होने वाले कुछ शारीरिक बदलाव के कारण हमारे प्राइवेट पार्ट काले हो सकते हैं |
हार्मोन में बदलाव Hormone changes
हार्मोन में बदलाव आने के कारण हमारे प्राइवेट पार्ट काले हो सकते हैं लड़कों में जब हार्मोन से जुड़े बदलाव होते हैं तो उनमें टेस्टोस्टेरोन हार्मोन ज्यादा मात्रा में बनने लगता है जिस कारण उनके प्राइवेट पार्ट काले होने लगते हैं इसी के साथ जो महिलाएं होती है उनके भी हार्मोन में बदलाव होने लगते हैं उनके शरीर में मेलानिन ज्यादा मात्रा में बनने लगता है जिस कारण उनके प्राइवेट पार्ट में कालापन आ सकता है |
पेनिस पर दाने आने के कारण और इलाज जानिए
आनुवंशिकता Heredity
बहुत सारे लोग होते हैं जिनको अनुवांशिकता के कारण उनके प्राइवेट पार्ट पर कालापन आ सकता है इनमें उनका कोई दोष नहीं होता उनके माता-पिता के गुप्तांग पर जैसा कालापन होता है वैसा ही कालापन उन बच्चों के गुप्तांगो में भी होता है |
त्वचा रगड़ना Skin Rubbing
बहुत सारे लोग होते हैं जो भाग दौड़ करते रहते हैं चलना ,फिरना ,घूमना या फिर डेली होने वाले काम के वजह से वह लोग भाग दौड़ करते रहते हैं इस कारण उनकी त्वचा रगड़ने लगती है जिससे उनके प्राइवेट पार्ट पर कालापन आ सकता है |
प्राइवेट पार्ट में ज्यादा पसीना आना Excessive sweating in private part
जिन लोगों के प्राइवेट पार्ट में ज्यादा पसीना आता है उन लोगों के भी प्राइवेट पार्ट में कालापन आ सकता है |
अधिक शारीरिक संबंध बनाना Having more sex
जो लोग बहुत ज्यादा शारीरिक संबंध रखते हैं उनके भी प्राइवेट पार्ट में कालापन आ सकता है क्योंकि ज्यादा संबंध रखने से उनके प्राइवेट पार्ट ज्यादा रगड़ते हैं जिस कारण उनके प्राइवेट पार्ट में कालापन आता है इसी के साथ जो महिलाएं प्रेग्नेंट है उनके भी प्राइवेट पार्ट में ज्यादा कालापन आता है |
ब्लेड का उपयोग Use of blades
जो लोग अपने गुप्तांगों में ज्यादा ब्लेड का इस्तेमाल करते हैं उनके भी प्राइवेट पार्ट में कालापन आ सकता है |
प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर करने का तरीका
चलिए आज हम आपको बताएंगे प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर करने का तरीका बहुत सारे लोग होते हैं जिन्हें अपने प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर करना होता है पर उन्हें कोई प्राकृतिक और नेचुरल तरीका पता नहीं होता इसीलिए आज हम आपको प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर करने के लिए कुछ प्राकृतिक और नेचुरल तरीके बताएंगे जिसका इस्तेमाल आप घर बैठ कर सकते हैं और इसके कोई साइड इफेक्ट भी आपके शरीर या आपके गुप्तांगों पर नहीं होंगे |

शहद और नींबू
प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर करने के लिए शहद और नींबू का मिश्रण बहुत ही गुणकारी होता है इसका इस्तेमाल कर आप आसानी से अपने गुप्तांगों का कालापन दूर कर सकते हैं |
संतरे का छिलका और शहद
संतरे का छिलका और शहद अगर आप संतरे का छिलका और शहद इसका पेस्ट बनाकर अपने प्राइवेट पार्ट पर लगाते हैं तो इस से आपके प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर हो सकता है |
बेसन और नींबू
बेसन और नींबू प्राइवेट पार्ट के कालेपन दूर करने के लिए बहुत ही अच्छा उपाय है हमें बेसन और नींबू का मिश्रण बना लेना है और फिर उसे अपने प्राइवेट पार्ट पर लगाना है जिसे हमारे प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर होने में मदद मिलेगी |
दही
दही एक सबसे आसान उपाय है जो हमें आसानी से अपने घर में मिल जाता है अगर हम अपने प्राइवेट पार्ट पर दही लगाते हैं तो धीरे-धीरे इससे हमारे प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर होता है |
लिंग को मजबूत कैसे करे ? जानिए दवा की जानकारी
टमाटर का रस
प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर करने के लिए टमाटर का रस भी एक गुणकारी उपाय है टमाटर के रस से हम अपने प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर कर सकते हैं |
तुलसी का पेस्ट
अगर हम तुलसी के पत्तों को हल्के पानी के साथ उसका पेस्ट बना लेते हैं तो उस पेस्ट को हमें अपने गुप्तांगों पर लगा लेना है जिससे हमारे प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर होने में काफी मदद मिलती है |
आलू का रस
अगर हम आलू का रस अपने प्राइवेट पार्ट पर लगाते हैं तो उसे धीरे-धीरे हमारे प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर होने लगता है |
अंगूर का रस
प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर करने के लिए अंगूर का रस भी बहुत ही गुणकारी तरीका है जिसका इस्तेमाल हम आसानी से अपने घर में कर सकते हैं इस रस को लगाने से हमारी प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर होने में हमें मदद मिलती है |
लिंग चूसने के फायदे क्या है ? जानिए कैसे चुसे लिंग ?
प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर करने की क्रीम
- नम्या इंटिमेट लाइटनिंग सीरम – Namyaa Intimate Lightening Serum
- सैनफे इंटिमेट लाइटनिंग सीरम – Sanfe Intimate Lightening Serum
- मकारिया इवांका इंटिमेट फेयरनेस क्रीम – Macaria Ivanka Intimate Fairness Cream
- पिंक प्राइवेट्स इंटिमेट व्हाइटनिंग क्रीम – Pink Privates Intimate Whitening Cream
- 7 डेज वजाइना व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग क्रीम – 7 Days Vaginal Whitening & Brightening cream
टिप: ऊपर दिए गए क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी विशेषज्ञ डॉक्टर की जरा जरूर लेनी चाहिए